UPI जल्द खत्म हो जाएगा E-Rupee! बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन होगा लेनदेन, जानिए पूरी प्रोसेस,

Allhindis.com
0

 





UPI जल्द खत्म हो जाएगा E-Rupee! बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन होगा लेनदेन, जानिए पूरी प्रोसेस,


क्या आपको E-Rupee और UPI पेमेंट के बारे में का बेसिक अंतर को जानते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से समझे




UPI को खत्म कर देगा E-Rupee! बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन होगा लेनदेन, जानिए पूरी प्रोसेस,




 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने e-rupee लॉन्च कर दिया है। लेकिन इसको लेकर बहुत सारे लोगों के मन में कुछ ख्याल है कि क्योंकि जब यूपीआई पेमेंट सबको पता है और पहले से इतना ज्यादा फेमस है। ऐसे में ई-रूपी की क्या जरूरत है। साथ ही मे e-Rupee UPI से कितना अलग हो सकता है? लोगो का कहना है  जब ऐप और स्मार्टफोन से ही पेमेंट हो जायेगा , तो फिर E-Rupee की क्या जरूरत हो सजता है?आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

 

​ सुरक्षा लेन देन


UPI पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होती है। लेकिन e-rupee लेनदेन में थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं होगी। इसका फायदा यह होगा कि अगर किसी गलत अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं, तो आसानी से वापस मिल सकते हैं। मौजूदा वक्त में गलत खाता में पैसे ट्रांसफर होने या फिर कट जाने पर थर्ड पार्टी जैसे phonePe और GPay की जिम्मेदारी नहीं होती है||


 अब नहीं होगी स्मार्टफोन की जरूरत 


ई-रुपी में लेनदेन ऑफलाइन मोड में भी किया जा सकेगा। इसमें SMS और QR कोड से काम हो जाएगा। ऐसे में जहां इंटरनेट हो या ना हो कहीं पर भी लेनदेन करने में आसान हो जाएगा।



​ बैंकों की खत्म हो सकती है निर्भरता ||


 इस वक्त में UPI लेनेदन बैंकों से होती है? लेकिन E-Rupee में बैंक नहीं सीधे आरबीआई से लेनदेन होगा||


 जल्द खत्म हो सकता है लेन-देन का प्रक्रिया


UPI पेमेंट करने की एक लिमिट होती है। यूजर्स एक दिन में 100,000 या उससे ज्यादा का लेनदेन नहीं कर पाते हैं। जबकि ई-रुपी से अनलिमिटेड लेनदेन कर सकते हैं।


​E-Rupee कैसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं?


E-Rupee का अभी दिल्ली, मुंबई, ब बेंगलुर और भुवनेश्वर में SBI, ICICI बैंक, IDFC बैंक और Yas बैंक यूजर्स कर ।सकते है?


इन बैंकों की तरफ से E-Rupee ऐप के लिए फोन पर मैसेज या ईमेल पर संदेश भेजा जाएगा|


इसके बाद यूजर्स E-Rupee ऐप डाउनलोड कर सकते हैं?


इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको verification प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होना अनिवार्य है?

इस तरह आप E-Rupee का डिजिटल वॉलेट बना सकते हैं?

    प्लीज इसको शेयर कीजिए 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!